scorecardresearch

जीवनसाथी ढूंढने के लिए युवक ने निकाला अनोखा तरीका, शहर में लगा दिए ‘मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ’ के पोस्टर

मलिक नाम के इस युवक को लंदन का बताया जा रहा है. हालांकि बर्मिंघम को यह अपना दूसरा घर मानते हैं. युवक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह अरेंज मैरिज के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह पहले अपने दम पर किसी को खोजने की कोशिश करना चाहते हैं.

Mal Malik (Malik's Instagram) Mal Malik (Malik's Instagram)
हाइलाइट्स
  • होर्डिंग में लिखा है कि ‘कृपया मुझे अर्रेंज मैरिज से बचाओ'

  • इससे पहले भी अपना चुके हैं कई तरीके

जरा सोचिए अगर आपको अपने लिए कोई जीवनसाथी ढूंढना होगा तो आप सबसे पहले कहां जायेंगे? जाहिर सी बात है अपने परिवार, मैट्रिमोनियल साइट या खुद जीवनसाथी ढूंढेंगे. लेकिन ब्रिटेन में रहने वाले एक युवक ने नई तरकीब निकाली है, खुद का एडवर्टाइजमेंट या सड़कों पर खुद के बड़े-बड़े होर्डिंग्स. जी हां, ब्रिटेन में रहने वाले एक बैचलर ने अपनी जीवनसाथी की तलाश में बड़े-बड़े होर्डिंग पर खुद का विज्ञापन करना शुरू कर दिया है.

पाटर्नर ढूंढने के लिए खरीदे हैं कई जगह होर्डिंग्स 

बर्मिंघम लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, मुहम्मद मलिक ने 'फाइंडमालिकअवाइफ डॉट कॉम' (Findmalikawife.com) नाम से एक वेबसाइट बनाई है. और पार्टनर की तलाश के लिए बर्मिंघम में कई जगह एडवर्टाइजमेंट के लिए होर्डिंग खरीदे हैं. 

29 वर्षीय आंत्रप्रेन्योर एडवर्टाइजमेंट में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. मैनचेस्टर में लगे होर्डिंग में लिखा है कि ‘कृपया मुझे अर्रेंज मैरिज से बचाओ.’ साथ में उन्होंने अपनी वेबसाइट ‘फाइंड मलिक अ वाइफ डॉट कॉम’ का लिंक भी दिया है.  

लंदन से है ताल्लुक 

मलिक नाम के इस युवक को लंदन का बताया जा रहा है. हालांकि बर्मिंघम को यह अपना दूसरा घर मानते हैं.  युवक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह अरेंज मैरिज के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह पहले अपने दम पर किसी को खोजने की कोशिश करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, "मुझे अभी तक सही लड़की नहीं मिली है. यह काफी मुश्किल है. मुझे देखने के लिए एक बिलबोर्ड लेना पड़ा." 

कैसे लड़की चाहिए मलिक को?

मलिक ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि आखिर उन्हें कैसे लड़की चाहिए. उन्होंने लिखा, "आइडियल पार्टनर  के रूप में मुझे एक 20 से 29 उम्र तक की मुस्लिम महिला की तलाश है. मैं किसी भी जाति के लिए ओपन हूं, लेकिन मेरा एक बड़ा पंजाबी परिवार है - इसलिए आपको उसमें घुल-मिलकर रहना होगा."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mal Malik (@findmalikawife)

मलिक ने शनिवार को बीबीसी को बताया, “मुझे सैकड़ों संदेश मिले हैं. मेरे पास अभी तक उन्हें देखने का समय नहीं है. मुझे कुछ समय अलग रखना है. मैंने इस पार्ट के बारे में नहीं सोचा था."

इससे पहले भी अपना चुके हैं कई तरीके 

मलिक ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने होर्डिंग पर अपना चेहरा लगाने से पहले जीवनसाथी को खोजने के लिए कुछ अन्य तरीके भी अपनाए थे. मलिक कहते हैं, "मैं देसी पाकिस्तानी हूं, तो पहली बात जो हमें बताई गई है वह है आंटियों की ताकत. लेकिन इससे लंदन में कोई सफलता नहीं मिली. इससे पहले मैं कुछ डेटिंग ऐप्स और कुछ डेटिंग इवेंट्स की भी कोशिश कर चुका हूं.” 

मलिक को उनके दोस्त ने सुझाव दिया था कि उन्हें सचमुच खुद को एडवर्टाइज करना चाहिए. मलिक ने कहा, “मैं काफी क्रिएटिव हूं और सबसे बेतरतीब और बेतुकी चीजें करना पसंद करता हूं. इसलिए मैंने इस तरीके को भी ट्राई किया. होर्डिंग 14 जनवरी तक लगे रहेंगे."

ये भी पढ़ें