scorecardresearch

Safe Countries for Driving: ड्राइविंग करने के नॉर्वे दुनिया का सबसे सेफ देश, जानें भारत कितना सुरक्षित है और कौन से नंबर पर?

अगर आपको लगता है कि अमेरिका जैसी महाशक्ति इस मामले में बेहतरीन होगी, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका 51वें नंबर पर है! अमेरिका में ट्रैफिक नियमों का पालन कमजोर है और कई राज्यों में ड्राइविंग के प्रति लापरवाही देखने को मिलती है. हालांकि, सड़क सुरक्षा सिर्फ

Safest country for driving (Representative Image/Unsplash) Safest country for driving (Representative Image/Unsplash)
हाइलाइट्स
  • नॉर्वे दुनिया का सबसे सेफ देश

  • तेज रफ्तार के कारण कई जानलेवा हादसे होते हैं

भारत में गाड़ी चलाना जितना रोमांचक लगता है, उतना ही खतरनाक भी है. हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं, और अब एक नई रिपोर्ट ने भारत की भयावह स्थिति को उजागर किया है. अमेरिकी ड्राइवर ट्रेनिंग कंपनी Zutobi (जटौबी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 53 देशों की लिस्ट में 49वें नंबर पर है, यानी भारत दुनिया के पांच सबसे असुरक्षित देशों में शामिल है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, अमेरिका और अर्जेंटीना के बाद भारत सबसे खतरनाक ड्राइविंग वाले देशों में आता है. वहीं, नॉर्वे दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बना हुआ है, जहां सड़क दुर्घटनाओं की दर सबसे कम है.

भारत में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कौन-से कारण जिम्मेदार?
भारत में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ का प्रमुख कारण ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है. रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन औसतन 400 से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

  1. ओवरस्पीडिंग: तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण कई जानलेवा हादसे होते हैं.
  2. शराब पीकर गाड़ी चलाना: शराब के नशे में वाहन चलाने से ड्राइवर का संतुलन और प्रतिक्रिया समय खराब हो जाता है.
  3. मोबाइल का इस्तेमाल: गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना या मैसेज करना दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है.
  4. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी: हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना, रेड लाइट जंप करना और गलत दिशा में गाड़ी चलाना जैसी लापरवाहियां भी हादसों को जन्म देती हैं.
  5. सड़क सुरक्षा कानूनों का कमजोर क्रियान्वयन: कई बार ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण भी लोग नियमों का पालन नहीं करते.

दुनिया के सबसे खतरनाक और सबसे सुरक्षित देश
Zutobi की रिपोर्ट में दुनियाभर के 53 देशों की ड्राइविंग सुरक्षा रैंकिंग जारी की गई है.

सबसे असुरक्षित ड्राइविंग वाले देश-

रैंक

देश

सुरक्षा स्कोर

1.

दक्षिण अफ्रीका 24.5-2.88
 
2.

थाईलैंड

25.4-4.34

3.

अमेरिका

14.2-4.49
4.

अर्जेंटीना

18.8-5.22
5.

भारत

14.6-5.30

सबसे सुरक्षित ड्राइविंग वाले देश

रैंक

देश

सुरक्षा स्कोर

1.

नॉर्वे 1.5-8.23
 
2.

हंगरी

7.4-7.78

3.

आइसलैंड

2.4-7.96
4.

जापान

2.7-7.86
5.

एस्टोनिया

4.7-7.80

नॉर्वे कैसे बना सबसे सुरक्षित देश?
जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश सड़क हादसों में आगे हैं, वहीं नॉर्वे लगातार चार साल से दुनिया का सबसे सुरक्षित ड्राइविंग देश बना हुआ है.

  1. कड़े ट्रैफिक कानून: नॉर्वे में स्पीड लिमिट तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है.
  2. बेहतरीन सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर: सड़कें चौड़ी, सुगम और अच्छी तरह से मेंटेन की जाती हैं.
  3. कानूनों का सख्ती से पालन: नॉर्वे की ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करती है और रिश्वतखोरी का कोई मामला सामने नहीं आता.
  4. जिम्मेदार ड्राइविंग कल्चर: वहां के नागरिक ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लेते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं.

अमेरिका भी सड़क सुरक्षा में फेल!
अगर आपको लगता है कि अमेरिका जैसी महाशक्ति इस मामले में बेहतरीन होगी, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका 51वें नंबर पर है!
अमेरिका में ट्रैफिक नियमों का पालन कमजोर है और कई राज्यों में ड्राइविंग के प्रति लापरवाही देखने को मिलती है. हालांकि, सड़क सुरक्षा सिर्फ

सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की भी है. अगर हम सभी यह फैसला कर लें कि हम ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, तो हम हजारों जिंदगियां बचा सकते हैं.

अगली बार जब आप गाड़ी चलाएं, तो स्पीड लिमिट का ध्यान रखें कि शराब पीकर ड्राइविंग न करें. अपने दोस्तों और परिवार को भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करें. अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी समझे, तो हम एक सुरक्षित और हादसों से मुक्त भारत बना सकते हैं!