scorecardresearch

यूक्रेन में खोले जा रहे 10 मानवीय कॉरिडोर, कीव प्रांत के चार शहरों से निकाले जाएंगे लोग

यूक्रेन में आज 10 मानवीय कॉरिडोर खोले जा रहे हैं जिनसे होकर कई इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा...खासतौर से कीव, लुहान्स्क और मारियूपोल में फंसे लोगों को निकालने के इंतजाम किये जा रहे हैं. उसी सिलसिले में ये बड़ा कदम है. कीव प्रांत के चार शहरों से लोग निकाले जाएंगे. बड़ी तादाद में लोग अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं. तबाही की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं.

Today, 10 humanitarian corridors are being opened in Ukraine, through which people trapped in many areas will be evacuated…, especially in Kyiv, Luhansk and Mariupol. This is a big step in that regard. People will be evacuated from four cities of Kyiv province. A large number of people are still trapped there. The pictures of the devastation that are coming out are heart-wrenching.