चीन के युनान प्रांत में उत्सव धूमधाम से मनाया गया. खास बात ये है कि इसमें करीब 10,000 लोग 171 ही धुन पर थिरकते नजर आए. मुनाओ जोंगोचीन के जिनपो लोगों का एक पारंपरिक उत्सव है जो लालटेन फेस्टिवल के दौरान मनाया जाता है. तस्वीरें ऐसी मानो जमीन पर उतर आए हो.