scorecardresearch

युद्ध के 25 दिन पूरे...अब तक 1 करोड़ लोगों का पलायन, 4 हजार लोगों मे मारयिूपोल शहर छोड़ा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब भी जारी है, रूस लगातार हमलावर है और यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइल बरसा रहा है, यूक्रेन के ज्यादातर शहर खंडहर बन गए हैं. इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं. और रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के लोगों का अपने ही मुल्क से पलायन लगातार जारी है. यूक्रेन के शहर वीरान हो गए हैं औऱ यूक्रेन के लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने का काम जारी है. अलग अलग शहरों से लगभग 32 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया जा चुका है.

The war between Russia and Ukraine is still going on, Russia is constantly attacking and missiles are raining on different cities of Ukraine, most of the cities of Ukraine are in ruins. The building has turned into a pile of rubble. And amid the Russian attacks, the exodus of the people of Ukraine from their own country continues. The cities of Ukraine have been deserted and the work of transporting the people of Ukraine to safe places is going on. So far, more than 32 lakh people from different cities have been evacuated to safe places.