scorecardresearch

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का 30वां दिन, 25 तस्वीरों में देखें जंग का खौफनाक मंजर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग 30वें दिन भी जारी है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक तरफ जहां बर्बादी की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है. वही जंग के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी आई है जो दिल को सुकून देता है. ये तस्वीरें रूसी शहर तगानरोग की है. जहां काफी संख्या में यूक्रेनी नागरिकों को बाहर जंग के मैदान से बाहर निकालकर लाया गया है. ये लोग मारियूपोल से रूसी शहर में शरण लेने पहुंचे हैं. काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं के साथ बच्चों को भी यहां सुरक्षित पहुंचाया गया है. मारियूपोल यूक्रेन का वो शहर है जो सबसे ज्यादा तबाही झेल रहा है. पिछले सात दिनों से मारियूपोल का संपर्क बाकी दुनिया से कटा हुआ है.

The war between Russia and Ukraine continues for the 30th day. In the midst of the Russia-Ukraine war, on one side, horrifying pictures of destruction are coming to the fore. In the midst of the same war, some such pictures have also come which gives comfort to the heart. These pictures are from the Russian city of Taganrog. Where a large number of Ukrainian citizens have been brought out from the battlefield. These people have come from Mariupol to take refuge in the Russian city. Along with a large number of elderly women, children have also been brought here safely. Mariupol is the city of Ukraine that is suffering the most. Mariupol's contact with the rest of the world has been cut off for the last seven days.