scorecardresearch

USA-Ukraine News: Donald Trump के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky पर क्यों हमलावर हुए Elon Musk ? देखिए

यूक्रेन और यूरोप शांति समझौते की बातचीत में शामिल होंगे. ये बात अमेरिका साफ कर चुका है. पर सवाल जेलेंस्की को लेकर है. जिस तरह ट्रंप ने जेलेंस्की की कुर्सी पर सवाल उठाए हैं, लगने लगा है कि जेलेंस्की की विदाई हो सकती है. ट्रंप के हमला करने की देर थी कि उनके साथ एलॉन मस्क ने भी मोर्चा खोल दिया. एक मैगजीन के कवर पेज के लिए जेलेंस्की ने उसी दौरान फोटोशुट करवाया था, जब यूक्रेन पर रूस के हमले जारी थे, और अमेरिका ने मदद की पहली किश्त भेजी थी. अब पुरानी तस्वीरों के जरिये जेलेंस्की को घेरा जा रहा है. देखिये ये रिपोर्ट