scorecardresearch

रुसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन से हवाई सेवाएं बंद, चारों ओर अफरातफरी का माहौल

रुसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन से हवाई सेवाएं बंद हैं. चारों ओर अफरातफरी का माहौल है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हो रही है, जो यूक्रेन से निकलना चाहते हैं. यूक्रेन में भारत के करीब 15 हजार लोग अभी भी फंसे हैं. उन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ने जोर शोर से ऑपरेशन गंगा चला रखा है. इन नौ तस्वीरों से आप समझ सकते हैं कि यूक्रेन में फंसी हर जान को बचाने के लिए कैसे कोशिशें की जा रही हैं.

Air services from Ukraine are closed after the attack by the Russian army. There is an atmosphere of chaos all around. In such a situation, the biggest problem is being faced by those who want to leave Ukraine. About 15 thousand people of India are still trapped in Ukraine. To remove them, the Government of India has vigorously launched Operation Ganga. From these nine pictures you can understand how efforts are being made to save every life trapped in Ukraine.