scorecardresearch

लुम्बिनी: उस जगह के बारे में जानिए, जहां भगवान बुद्ध ने लिया जन्म

लुम्बिनी, बौद्ध धर्म के चार तीर्थ स्थलों में से एक है. लुम्बिनी में ही सिद्धार्थ का जन्म हुआ था जो आगे चलकर पूरी दुनिया के लिए भगवान बुद्ध बने. इस तीर्थस्थल पर भगवान बुद्ध से जुड़े तमाम पुरातात्विक अवशेष आज भी मौजूद हैं. इसी महत्व की वजह से लुम्बिनी यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है. लेकिन लुम्बिनी से जुड़ी आस्था का दायरा सिर्फ बौद्ध धर्म तक सीमित नहीं है. हर धर्म और सम्प्रदाय के लिए लुम्बिनी भगवान बुद्ध के दिए संदेशों का प्रतीक बन गया है. जानिए लुम्बिनी के बारे में सबकुछ.

Lumbini is one of the four pilgrimage sites of Buddhists. It is the birthplace of Gautam Buddha. Watch this video to know more about Lumbini.