scorecardresearch

रूस-यूक्रेन हमले के बीच मासूमों को खुशी देने की कोशिश, देखें जंग की 25 तस्वीरें

रूस-यूक्रेन जंग के बीच कुछ कोशिशे ऐसी भी है जो मासूमों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. ऐसे पहल के बीच हर दुख दर्द को कुछ देर के लिए बच्चे भूला बैठते हैं. यूक्रेन के डिनप्रो शहर में उन शरणार्थी बच्चों के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जो मारियुपोल से यहां पहुंचे हैं. बड़ों के साथ मासूम बच्चे बड़ी ही शिद्दत के साथ इस मैच को खेलते नजर आए. इस दौरान बच्चों का हौसला अवजाही करने भी लोग पहुंचे और एक संदेश देने की कोशिश की गई कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. एक दिन फिर से नया सवेरा होगा.

In the midst of the Russia-Ukraine war, there are some efforts that are bringing smiles on the faces of the innocent. In the midst of such initiatives, children forget every sorrow and pain for a while. A football match was organized in Ukraine's Dinpro city for refugee children who have arrived here from Mariupol. Innocent children along with elders were seen playing this match with great enthusiasm. During this, people also came to encourage the children and tried to give a message that everything would be fine. One day again it will be a new dawn.