खालिस्तानी पर आज से जो बड़ा एक्शन शुरू हुआ है उसका मकसद खालिस्तानियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना और उनकी फंडिंग को तहस नहस करना है. खास बात ये है कि खालिस्तानियों को विदेशों से हो रही फंडिंग के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश हो रही है. NIA के दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल को यूरोप और अमेरिका में बसे खालिस्तान समर्थकों से फंड मिलता है.
NIA documents have revealed that Babbar Khalsa International receives funds from Khalistan supporters settled in Europe and America.