बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक अस्थिरता के बीच आज का दिन काफ़ी अहम है. दरअसल, आज वहां अंतरिम सरकार के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) शपथ लेंगे. इसके लिए वो फ़्रांस से बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) पहुंच रहे हैं. हालात ठीक होने की उम्मीद के बीच तमाम बांग्लादेशी जहां वतन वापस लौट रहे हैं, तो वहीं बॉर्डर पर कुछ लोग ऐसे हैं जो डर की वजह से भारत में घुसने की कोशिश में हैं. हालांकि हमारी बीएसएफ (BSF) मुस्तैद है.