अब हम आपको लेकर चलते हैं अंतरिक्ष की यात्रा पर.. अब आम लोगों के लिए अंतरिक्ष जाना आसान होने वाला है. इस कड़ी में जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी जल्द ही अपना NS-31 मिशन लॉन्च करने जा रही है. जिसमें हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी स्पेश मिशन के लिए जाएंगी. खास बात ये है कि, इस मिशन में सभी क्रू मेंबर महिलाएं ही होंगी.