scorecardresearch

Canada PM Justin Trudeau Resign: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा! राजनीति से पहले फिल्मों में करते थे काम, जानिए कैसा रहा सियासी सफर?

सियासत में आने से पहले शिक्षक रहे जस्टिन ट्रूडो फिल्म द ग्रेट वार में रोल भी कर चुके हैं. ट्रूडो ने 2008 में लिबरल पार्टी के साथ सियासी सफर शुरु किया. 2013 में लिबरल पार्टी की कमान ट्रूडो की सौंपी गई. 2015 के चुनाव में 184 सीटें जीतकर सरकार बनाई. वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद से पार्टी की कलह उजागर. हालिया जनमत में लिबरल पार्टी का ग्राफ में गिरावट.