scorecardresearch

China: हार्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल की रौनक, 1985 से लगातार हो रहा है आयोजन

चीन के हार्बिन शहर में हो रहे 26वां हार्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल का नजारा हर किसी का मन मोह लेने वाला है. दस लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस पार्क में चांदी की चादर से ढका एक अद्भुत नजारा है, जिसमें स्टाइलिश बर्फ और बर्फ की मूर्तियों और मॉडलिंग डिज़ाइनों का शानदार समागम है. इस साल के हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं...