scorecardresearch

China: युनान में फूलों की थीम वाली अनोखी ट्रेन लॉन्च, चीन के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

चीन के युनान शहर में फूलों की थीम वाली एक अनोखी ट्रेन लॉन्च की गई है. इस ट्रेन को पूरी तरह से फूलों की थीम पर सजाया गया है, जो यात्रियों को एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करती है. ट्रेन 10 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरती है और इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. यात्रियों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की गई है. यह यात्रा मुसाफिरों को जीवंत जीवन शैली और अतिथ्य भाव का अनुभव करवाती है.