scorecardresearch

China News: चीन के तोंगलिंग सिटी में उमड़े प्रवासी पक्षी, हर तरफ दिख रहा है पंछियों का कलरव

चीन के अनहुई प्रांत की तोंगलिंग सिटी में प्रवासी पक्षियों का मेला लगा हुआ है. पूर्वी चीन के इस शहर की झीलों और जलाशयों में इन दिनों भारी तादाद में प्रवासी पक्षियों की जमघट लगी है. पूरे इलाके में इन पक्षियों का कलरव गूंज रहा है. खासतौर से सूर्योदय औऱ सूर्यास्त के दौरान यहां पर पंछियों के उड़ान की छटा देखते ही बनती है...इनमें हंस, बत्तख और तमाम ऐसे पक्षी हैं, जो मौसम में बदलाव की वजह से दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं. ये पक्षी जलविहार करते हुए अनूठा दृश्य पेश करते हैं.