scorecardresearch

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने विदेशों में भी खोल रखा है पुलिस थाना, नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने विदेशों में भी पुलिस थाना खोल रखा है. स्पेन के नागरिक अधिकार समूह की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में चीन के सौ से ज्यादा पुलिस स्टेशन हैं और ये इटली में सबसे ज्यादा हैं. रिपोर्ट के हवाले से ये कहा गया है कि विदेशों में जो चीनी नागरिक जिनपिंग का विरोध करते हैं, उन्हें जबरन चीन भेजा जाता है. लेकिन चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है.

A report by a Spanish civil rights group claimed that Italy hosts more than a hundred unofficial Chinese 'police stations' around the world. The Guardian has said this by quoting the report of the Safeguard Defenders of Madrid