दिसंबर का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है, दुनिया भर में क्रिसमस के रंग दिखने लगते हैं...शानदार लाइटिंग, लोगों का उत्साह और सैंटा के आने की खुशी...ये वो रंग हैं जो कमोबेश दुनियाभर में नजर आने लगे हैं....तो हम भी आपको पेरु की तस्वीरें दिखा रहे हैं...किस खास अंदाज में यहां सैंटा को दर्शाया गया है..ये मनमोहक नजारा हर किसी को मोह लेने के लिए काफी है..