Christmas Celebration: ब्रिटेन की प्रिसेंज ऑफ वेल्स केट मिडलटन ने क्रिसमस के मौके पर रॉयल कैरोल्स का आयोजन किया. लंदन में वेस्टमिस्टर एबे में सबने मिलकर इस मौके पर एक साथ क्रिसमस मनाया. प्रिंस विलियम्स के अलावा रॉयल फैमिली के अन्य लोग भी इस मौके पर शामिल हुए..प्यार और सह्दयता पर आधारित इस आयोजन को सबने खूब सराहा.