टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट और उसके बाद आई सुनामी के वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. किसी ने ज्वालामुखी विस्फोट वीडियो पोस्ट किया है तो किसी ने सुनामी का. इन सबके बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिला और पुरुष सुनामी लहरों को बड़े ही हल्के में लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में समंदर की एक लहर आती दिखाई दे रही है और ये बड़े ही लापरवाही वाले अंदाज़ में वीडियो बनाते दिख रहे हैं. इसी बीच समंदर की लहर आती है. और इनको चपेट में ले लेती है लेकिन, महिला और पुरुषों को कोई नुकसान नहीं होता है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो टोंगा का है लेकिन, क्या ये सच है देखिए ये रिपोर्ट.
Social media is flooded with videos of Tonga's volcanic eruption and the subsequent tsunami. The video is becoming increasingly viral, in which some women and men are seen taking the tsunami waves very lightly. In the video, a wave of the sea is seen coming and they are seen making the video in a very careless manner. Is this true, see this report.