scorecardresearch

Elon Musk Tesla की पांच कारें लेकर पहुंचे White House, देखिए Donald Trump ने कौन सी पसंद की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लिए टेस्ला की लाल रंग की कार पसंद की है. दरअसल टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क कंपनी की पांच कारें लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे थे. मस्क ने ट्रंप से अपनी पसंद की कार चुनने को कहा. ट्रंप को सभी कारों में लाल रंग की टेस्ला सेडान पसंद आई. इस कार में बैठकर ट्रंप ने कार की तरीफ भी की। इसके बाद ट्रंप और मस्क दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.