अंतरिक्ष से लौटे यात्रियों का धरती पर भावुक स्वागत किया गया. कैटी पेरी ने अपनी बेटी डेजी के नाम पर एक डेजी फूल को आसमान की ओर उठाया. बेजोस ने अपने मंगेतर को गले लगाकर स्वागत किया, जबकि किरेन फ़िल्म ने हाथ हिलाकर खुशी जाहिर की. इन छह यात्रियों ने न केवल जीवन में बल्कि अंतरिक्ष के इतिहास में भी अपनी छाप छोड़ी है.