scorecardresearch

Gujarat: अमरेली में बच्चों और शिक्षक का प्यार, जब हुआ तबादल तो दिखे अनोखे पल

शिक्षक का काम है बच्चों को अच्छी शिक्षा देना. लेकिन इसके लिए बच्चों में पढ़ाई को लेकर दिलचस्पी जगाना भी अहम होता है. और जब कोई शिक्षक ऐसा करता है. तो बच्चों का उनसे लगाव स्वाभाविक है. गुजरात के अमरेली में एक टीचर पढ़ाने के अपने अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. जिस स्कूल में वो पढ़ा रहे थे. वहां से जब उनका तबादला हुआ तो बेहद भावुक करने वाला पल सामने आया.