scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या Austria में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोग? जानें क्या है सच

यूरोप में कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए कई देशों में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में हजारों लोग सड़क पर मार्च कर रहे हैं नारे और लगा रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि ये ऑस्ट्रिया का है और वीडियो उन लोगों के मार्च का है जो लॉकडाउन लगाने के खिलाफ हैं. इस रिपोर्ट में जानें इस वायरल वीडियो की सच्चाई.

A video showing a massive crowd marching down a street is going viral on social media with a claim that the video is from Austria and Austrians are protesting against the lockdown. Watch this report to know the truth.