scorecardresearch

Fact Check: चट्टानों के बीच बने शिवलिंग की फोटो वायरल, जानिए पूरा सच

सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक तस्‍वीर वायरल हो रही है. इसमें दो चट्टानों के बीच टिके हुए एक पत्थर के ऊपर एक शिवलिंग देखा जा रहा है. पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दक्षिण भारत के एक शिवलिंग की तस्वीर है. एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अद्भुत,अकल्पनीय, अविश्वसनीय लिखा.

A picture of a Shivling resting between two rocks is going viral on the internet. Watch this report to know the truth.