अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बार-बार ये कहा जाता है कि अमेरिका की गलतियों का खामियाजा अफगानिस्तान के लोग भुगत रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों चार तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे बर्बाद हो चुके हथियारों को एक जगह इकट्ठा कर रहे हैं. तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये अफगानिस्तान की है. युद्ध की मार और तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालत इस कदर खराब हो गए हैं कि बच्चे खराब हो चुके हथियारों को कबाड़ में बेचकर गुजारा करने के लिए मजबूर है. लेकिन क्या ये वाकई सच है. देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
Few pictures showing some children holding used weapons are going viral on social media with a claim these are from Afghanistan. Watch this report to know the truth.