scorecardresearch

Food Waste Index Report 2024: दुनियाभर में सालाना 1 अरब टन से ज्यादा अनाज होता है बर्बाद, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र की फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, दुनिया भर में सालाना 1 अरब टन से ज्यादा अनाज बर्बाद होता है. 8 अरब की आबादी वाली दुनिया में साल भर में हर व्यक्ति औसतन 79 किलो खाना बर्बाद कर देता है. जबकि, एक कड़वा सच ये भी है कि दुनिया में अब भी करीब 80 करोड़ लोग भूखे ही सोते हैं. ये रिपोर्ट साल 2022 के आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें बताया गया है कि पूरी दुनिया में 2022 में 1.05 अरब टन अनाज बर्बाद हो गया जो कि उपलब्ध खाने का लगभग 19 फीसदी था.

In this video, United Nations Food Waste Index Report 2024, more than 1 billion tons of grain is wasted annually across the world. In a world with a population of 8 billion, every person wastes an average of 79 kg of food in a year