scorecardresearch

यूक्रेन से वतन वापसी की कोशिशों में लोग, सरहद पर रिफ्यूजियों का जमावड़ा

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन में त्राहिमाम् मचा है. गरजते टैंकों और बरसते गोलों के बीच विदेशी जल्द से जल्द यूक्रेन से वतन वापसी की कोशिशों में जुटे हैं. यूक्रेन से सटे पड़ोसी देशों की सरहद पर रिफ्यूजियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जबकि भारत ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने में जुटा है.

Ukraine is in turmoil after Russia's attack on Ukraine. Amidst roaring tanks and raining shells, foreigners are trying to return home from Ukraine as soon as possible. There is a gathering of refugees on the border of neighboring countries adjoining Ukraine, while India is constantly engaged in ensuring the return of Indians under Operation Ganga.