scorecardresearch

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe पर हमला, भाषण के दौरान सीने में मारी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज अचानक हमला हुआ. भाषण के दौरान उनको गोली मारी गई. गोली शिंजो आबे के सीने के पास लगी जिसके बाद उनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आबे की हालत गंभीर बनी हुई है क्योंकि उनका काफी खून निकल चुका है. जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया. देखें पूरी खबर.

Former Japan Prime Minister Shinzo Abe was shot at on Friday in Nara while making a speech during an election campaign. Watch this video to know more.