scorecardresearch

IIT Campus: छात्रों के लिए गुड न्यूज, अब देश के बाहर भी आईआईटी में पढ़ सकेंगे स्टूडेंट !

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि IIT अब भारत के बाहर दूसरे देश में अपना कैंपस खोलने जा रहा है. तंजानिया के जंजीबार में आईआईटी मद्रास अपना पहला विदेशी कैंपस बना रहा है. इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय तंजानिया के दौरे पर हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अक्टूबर से तंजानिया में IIT मद्रास कैंपस का पहला सत्र शुरू हो जाएगा. ये पहला मौका है जब किसी दूसरे देश में IIT का कैंपस बनाया जा रहा है.

Indian Institute of Technology ie IIT is now going to open its campus in another country outside India. IIT Madras is building its first overseas campus in Zanzibar, Tanzania. For this, Foreign Minister S Jaishankar is on a two-day visit to Tanzania. If reports are to be believed, the first session of IIT Madras campus in Tanzania will start from October. This is the first time when IIT's campus is being built in another country.