scorecardresearch

Pets Flight: अब पालतू जानवरों के लिए सफर आसान, चीन में पेट्स के लिए खास एयरपोर्ट टर्मिनल, जानिए यहां कौन-कौन से सुविधाएं मिलेगीं?

चीन के ग्वांगझू बेयून एयरपोर्ट पर पालतू जानवरों के लिए विशेष लाउंज बनाया गया है। इस लाउंज में पेट्स के लिए नहाने, बाल संवारने और आराम से रहने की सुविधाएं हैं। यह टर्मिनल मई में जनता के लिए खोला जाएगा और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।