scorecardresearch

America Snowfall: अमेरिका के नेवाडा और कैलिफोर्निया में जमकर हो रही बर्फबारी, सड़क, मैदान सब कुछ बर्फ से ढंके

बर्फीला संसार भारत ही नहीं सात समंदर पार अमेरिका में भी बसा हुआ है. वहां के नेवाडा में बर्फीली आंधी चल रही हैं. जिसने सड़क, मैदान सब कुछ सफेद कर दिया है. वहां घुटनों तक बर्फ गिर चुकी है और लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के बाद सड़कों पर दौड़ने वाली रेंगती हुई दिख रही हैं. हालांकि बर्फ हटाने का काम भी जोरों पर है, ताकि रास्तों को गाड़ियों के लिए खोला जा सके.

It is snowing heavily in California, America. There, small mountains of snow have formed outside the shops in the market. Shopkeepers have to remove snow themselves.