भारत से तनाव के बीच मालदीव को अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने चेताया है. क्योंकि, भारत से तल्ख रिश्तों के बीच मालदीव का झुकाव चीन की तरफ बढ़ रहा है और चीन ने हाल ही में मालदीव को विकास कार्यों के नाम पर भारी कर्ज देने का एलान किया है. जिस पर IMF ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, चीन से भारी कर्ज ले रहा मालदीव कर्ज संकट के हाई रिस्क पर है. साथ ही IMF ने मालदीव को अपनी नीतियों में बदलाव करने की भी सलाह दी है.
Amid tensions with India, the International Monetary Fund (IMF) has now warned Maldives. Because, amidst the sour relations with India, Maldives is increasingly inclined towards China and China has recently announced to give huge loan to Maldives in the name of development works.