scorecardresearch

India Japan Joint Exercise: धर्म गार्डियन का छठा संस्करण जापान में जारी, भारत-जापान की सेना कर रही युद्धाभ्यास, जानिए इसकी खासियत

जापान के ईस्ट फुजी ट्रेनिंग सेंटर में भारत और जापान की सेनाओं के बीच धर्म गार्डियन युद्धाभ्यास का छठा संस्करण चल रहा है. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं आपसी तालमेल बेहतर करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. भारत की ओर से 120 सैनिक, मुख्यतः मद्रास रेजिमेंट के जवान शामिल हैं. यह अभ्यास 24 फरवरी से शुरू हुआ और 9 मार्च तक चलेगा. इसका उद्देश्य युद्ध कौशल विकसित करना, सैन्य क्षमताओं को मजबूत करना और दोनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.