scorecardresearch

Pakistan में दूध की कीमत पहुंची ₹370 प्रति लीटर, सब्जियों की कीमत छू रहीं आसमान

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. यहां खाने-पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही हैं. आमतौर पर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले फल और सब्जियों की कीमत लोगों की जेब पर काफी भारी पड़ रही है. सरकारी ने पैकिंग वाले दूध पर टैक्स बढ़ा दिया है. जिसके बाद दूध की कीमत 370 रुपए लीटर पहुंच चुकी है.

Inflation has reached its peak in Pakistan. The prices of food items are skyrocketing here. The prices of fruits and vegetables used on a daily basis are becoming very heavy on people's pockets. The government has increased the tax on packaged milk. After which the price of milk has reached Rs 370 per liter.