scorecardresearch

किस देश के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर, लिस्ट में भारत किस नंबर पर..देखें

प्रधानमंत्री मोदी ने कोच्चि में आज आईएनएस विक्रांत को देश को सौंप दिया. इस महाबली के समंदर में उतरने से भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी. विक्रांत के जंगी बेड़े में शामिल होने के साथ ही समंदर में ना सिर्फ भारत की ताकत में इजाफा हुआ बल्कि दुनिया के उन 5 शक्तिशाली देशों की फेहरिस्त में भारत शुमार हो गया है जो 40 हजार टन का एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की क्षमता रखते हैं. देखें किस देश के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर.

India got its first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant in a ceremony at Cochin Shipyard Limited in Kochi today. Watch this video to know which country has most aircraft carriers.