scorecardresearch

Iraq News: इराक के कर्बला में ताड़ के पेड़ों की खेती बढ़ी, 22 मिलियन पेड़ लगाए गए

इराक के कर्बला में ताड़ के पेड़ों की खेती में तेजी आई है. यह राष्ट्रीय कृषि पुनर्जीवन प्रयास का हिस्सा है. ईरान-इराक युद्ध (1980-1988) के बाद नष्ट हुए खजूर के बागानों को फिर से जीवंत किया जा रहा है. कृषि मंत्रालय की पहल के बाद ताड़ के पेड़ों की संख्या 22 मिलियन को पार कर गई है. कुछ उत्कृष्ट किस्मों के पेड़ इराक के बाहर से भी आयात किए गए हैं.