scorecardresearch

Israel-Hamas के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर बात बन गई है. टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, पहले चरण में 35 महिलाओं, बीमार, घायल और बुजुर्ग बंधकों की रिहाई होगी. जिसके बदले इजरायल-हमास के बीच 35 दिन के लिए जंग रोक दी जाएगी. जबकि, दूसरे फेज में दूसरे लोगों की रिहाई होगी. इसके लिए 7 दिनों के लिए सीजफायर होगा. नेतन्याहू ने कहा- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बंधकों को वापस लाया जाए.

Talks have been reached between Israel and Hamas regarding the release of hostages. According to the Times of Israel, the first phase will see the release of 35 women, sick, injured and elderly hostages. In exchange for this, the war between Israel and Hamas will be stopped for 35 days. Whereas, other people will be released in the second phase. For this there will be ceasefire for 7 days. Netanyahu said- We are trying our best to bring back the hostages.