13 अप्रैल को ईरान के हमले के बाद से ही इजरायल के जवाबी कार्रवाई की चर्चा तेज थी. इजरायल ने हमला करके उसका जवाब दे भी दिया. उसने जिस जगह को विशेष रूप से टारगेट किया. वो ईरान के रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम है. यहीं उसके परमाणु सेंटर भी हैं. आखिर इस हमले के जरिए इजरायल ने ईरान को क्या संदेश देने की कोशिश की. और इसका क्या कुछ असर हुआ. इसके बारे में जानिये इस रिपोर्ट में.
Israel fired missiles at several cities in Iran early Friday. Whose main center was Isfahan city of Iran. Strategically, it is considered a very important city of Iran.