इजरायल (Israel Attack) कई मोर्चों पर जंगल लड़ रहा है. दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल (Israel Air Defence System) के पास है. इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम का नाम आयरन डोम (Israel Iron Dome) है. आयरन डोम आसमान में ही मिसाइलों को नष्ट कर देता है. आयरन डोम की वजह से इजरायल कई देशों के साथ एक साथ टक्कर ले पा रहा है.