scorecardresearch

Israel Hamas ceasefire: इजरायल-हमास युद्धविराम के बाद कैदियों की अदला-बदली जारी, सड़कों पर जमकर मना जश्न

इजरायल-हमास युद्धविराम के बाद कैदियों की अदला-बदली जारी है. 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहाई के एवज में इजरायल ने 200 फिलिस्तीनियों को आजाद कर दिया. करीब डेढ़ साल से युद्ध की आग में जल रहे गाजा में खुशिया लौटी हैं. कैदियों की रिहाई के बाद रामल्लाह में लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतरे.