scorecardresearch

Israel Hezbollah War: तीन तरफ से हमला कर हिजबुल्लाह को घुटनों पर लाने में इजराइल को मिलेगी कामयाबी? जानिए

इजरायल(Israel) ने हिजबुल्लाह(Hezbollah) की तीन तरफा घेराबंदी कर रखी है. IDF हवाई के साथ ताबड़तोड़ जमीनी हमला तो कर ही रहा है. अब उसने समंदर पर अपना पहरा बिठा दिया है. इजरायल का मकसद केवल एक है हिजबुल्लाह का सफाया करना. ऐसे में सवाल है कि तीन तरफ से हमला कर हिजबुल्लाह को घुटनों पर लाने में क्या कामयाबी मिलेगी. हिजबुल्लाह का सफाया इतना आसान नहीं है. इतने नुकसान के बाद भी हिजबुल्लाह कई जगहों से इजरायल पर अब भी हमला करने में सक्षम है. हिजबुल्लाह की ताकत के बारे में बात रहे हैं वॉर जोन में मौजूद हमारे संवाददाता अशरफ वानी