scorecardresearch

Israel Vs Hezbollah: हिज्बुल्लाह का सुरंग हुआ तबाह, अंदर से मिले विस्फोटक IED और घातक हथियार

Israel Vs Hezbollah: इजरायली सेना ने एक सुरंग को नेस्तनाबूत किया है. जिसे वो हिजबुल्लाह की टनल शाफ्ट कह रही है. इजरायली सेना के मुताबिक ये सुरंग दक्षिणी लेबनान में एक UN पोस्ट से करीब 200 मीटर की दूरी पर मौजूद थी. इजरायली सेना को इस दौरान यहां विस्फोटक आईईडी समेत कई घातक हथियार मिले जो हिज्बुल्लाह की सेना युद्ध में इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल करती है.