इटली के आओस्ता घाटी में पहाड़ बर्फबारी से लदे हुए हैं. जरबदस्त बर्फबारी के बाद वहां बर्फ के पहाड़ दरकने लगे हैं. ऐसे ही एक पहाड़ से नीचे की तरफ बर्फ गिरती दिखी. जबकि एक पहाड़ी से झरने के पानी की तरह बर्फ गिरती नजर आई. हेलिकॉप्टर के जरिए राहत और बचाव टीम इलाके का मुआयना कर रही है. दूसरी तरफ मशीनों के जरिए टनल से बर्फ हटाने का काम भी जारी है.
The mountains in Italy's Aosta Valley are laden with snowfall. After heavy snowfall, the mountains of snow have started cracking. The relief and rescue team is inspecting the area through helicopter. Watch The Video To Know More.