scorecardresearch

Uttarakhand की तरह धधक रहे Japan के जंगल, आग को बुझाने में जुटी रेस्क्यू टीमें

जंगलों की आग सिर्फ उत्तराखंड की समस्या नहीं है. दुनियाभर के देश जंगल की आग से जूझ रहे हैं. पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद इंसान धधकते जंगलों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है. अब देखिए जापान के जंगल भी आग उलग रहे है. वहां के कई इलाकों में जंगल में आग लगने के बाद सफेद धुंआ तेजी से आसमान की तरफ उठता हुआ दिख जाएगा. जबकि नीचे लकीर की तरह आग की लपटें नजर आती हैं. वहां भी आग को बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. जापान की वायु सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. हेलिकॉप्टर पानी लेकर जंगलों में छिड़काव कर रहे हैं.

In This Video, Japan's forests on fire like Uttarakhand. Countries around the world are struggling with forest fires. Despite having sufficient resources, humans are proving unsuccessful in saving the burning forests.