कनाडा (Canada) में सैकड़ों लोग तंदूरी फ्लेम नाम के रेस्टोरेंट के बाहर लंबी कतार में खड़े हुए हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि ये लाइन रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए नहीं है. बल्कि रेस्टोरेंट में वेटर और सर्विस स्टाफ की जॉब पाने के लिए है. कनाडा में वेटर और सर्वेंट जॉब (Waiter Servent job) के लिए करीब 3 हजार लोग लाइन में लगे हैं जिनमें अधिकतर भारतीय छात्र हैं.