scorecardresearch

Job Fraud: रूस में नौकरी के नाम पर भारतीयों के साथ हुआ धोखा, हेल्पर के नाम पर बना दिया सोल्जर

विदेशों में पोस्टिंग का वादा कर युवाओं को बाकायदा भारत सरकार का उपक्रम बताकर नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है. इंटरव्यू और नियुक्ति पत्र भेजकर ठग बैंक ड्राफ्ट और नगद रुपए की मांग करते हैं. और पैसे भेजने के बाद आवेदकों को जब हकीकत की जानकारी होती है. तो उनके अरमान टूटे शीशे की तरह बिखर चुके होते हैं. कुछ ऐसा ही 12 भारतीय युवकों के साथ हुआ है. वह एक बाबा व्लॉगर के झांसे में आकर रूस की राजधानी मास्को पहुंच गए. जहां पर उन्हें यूक्रेन से जंग लड़ने के लिए मजबूर किया गया. सुनिए उनकी आपबीती.

Falling in the trap of this Baba Vlogger, 12 Indian youths reached the capital of Russia, Moscow, by paying Rs 3 lakh each. He was called for the job of 'Helper'.