जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन जल्द ही अपना NS-30 मिशन लॉन्च करने वाली है. इस मिशन में हॉलीवुड की सिंगर कैटी पेरी समेत कुल छह महिलाएं अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगी. यह मिशन न्यू शेपर्ड कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत अंतरिक्ष यात्रियों को कार्मन रेखा तक ले जाया जाएगा. मिशन का नेतृत्व लॉरेंस सांचेज करेंगी. यह 1963 के बाद पहली पूरी तरह से महिला अंतरिक्ष उड़ान है.