scorecardresearch

China Power Station: 726 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से चीन में बना सबसे बड़ा पावर स्टेशन, देखिए तस्वीरें

चीन के सिचुआन प्रांत में 1 मिलियान किलोवाट की क्षमता वाला केला फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन बनाया गया है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा ऊचाई पर स्थित पावर स्टेशन बताया जा रहा है. इस पावर स्टेशन की खासियत ये है कि यहां बिजली उत्पन्न करने के लिए पानी और सूर्य की रौशनी दोनों का उपयोग किया जा रहा है. ये पावर स्टेशन गार्ज़े के ज़ैंग स्वायत्त प्रान्त में यालोंग नदी पर स्थित है. यह पावर स्टेशन लगभग 16 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है जो चीन के 80 नेशनल स्टेडियम के बराबर है. पावर स्टेशन में 2 मिलियन से अधिक फोटोवोल्टिक मॉड्यूल... 5,000 से अधिक इनवर्टर और 300 से अधिक बॉक्स-प्रकार के ट्रांसफार्मर शामिल हैं. इसको बनाने में करीब 726 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आई है.. उम्मीद की जा रही है कि इस पावर स्टेशन से हर साल करीब 6 लाख टन से ज्यादा कोयला की बचत करेगा. और करीब 1.6 मिलियन टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन भी कम करेगा.